वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठ भारत का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) वार्षिकोत्सव में श्रेष्ठ भारत का श्रेष्ठ प्रदर्शन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्लोबल अकैडमी नजीबाबाद का वार्षिक उत्सव अपनी थीम श्रेष्ठ भारत के श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिसने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया साल भर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनमाने वाले 196 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री रवि रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि संजीव ढाका, विनोद तोमर अध्यक्ष कृभको, कमलकांत वालिया, रमाकांत वालिया ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शौर्य, सार्थक, मान्यता, परिनिधि, सुधा, पंखुड़ी आदि ने वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करके सबको वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया उसके बाद काव्या, रूहानी, विकास, शिवांशी, सिद्धि, सारिका ने भगवान गणेश और मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया अक्की, माही, देव, नंदिनी, चारु ने शिव स्तुति को बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत की विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से एक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें से धारावी, हसनैन, एलिजा ने एक चिड़िया-अनेक चिड़िया आदर्श, मिश्रा, अतिक्ष, अन्य ने स्वागत गीत बुरे बुरे रमेश, दृष्टि, आर्य, आर्यंस ने पंजाबी डांस तथा अर्थ, कृतिका, पल्लव, निशान, अनुष्ठा आदि ने भारत की उन्नति फार्मर रानी लक्ष्मीबाई और तिलक की प्रस्तुति के माध्यम से तनिष्का सिंह, वाणी गुप्ता, शिवांश तिवारी, वंशिका, यश, रचित, आकाश,यशिका आदि ने अंग्रेजों के अत्याचारों की भावपूर्ण प्रस्तुति प्रदान की मंच पर इस पोस्ट के माध्यम से परंपरागत खेलों कुश्ती कबड्डी हॉकी करते भारत के द्वारा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने का शानदार प्रदर्शन राघव वालिया, उज्जवल, आरुषि, इकरा, मान्या, आदि ने किया चंद्रयान और श्रेष्ठ भारत के माध्यम से भारत के विकास अंतरिक्ष में भारत की उन्नति और भारत की श्रेष्ठ प्रस्तुत की केशव शर्मा पर मुख्य अतिथि रवि रघुवंशी सिविल जज हापुड़ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है मंच प्रस्तुति से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है करीब को के वरिष्ठ अधिकारी विनोद तोमर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर आपस में तुलना करना संभव नहीं है प्रत्येक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक है उन्होंने विद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक स्टाफ को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के अध्यक्ष कमलकांत ग्वालियर ने वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का सफल संयोजन के लिए सभी अध्यापकों छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं शिक्षकों अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति का समन्वय होना की आवश्यक है कार्यक्रम में जनपद बिजनौर के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिसमें विनय चौधरी वीएसटी बिजनौर, अनुपम शर्मा, मेरिटा पब्लिक स्कूल बिजनौर, इंद्रपाल सिंह वीएसडी एकेडमी कोतवाली, राजकुमार धीमान शिशु सदन धामपुर, मनोज पांडे, सुचित्रा मालवीय, रविंद्र तोमर, विनय कौशिक, कृपाल सिंह, प्रणय तनु, विनीत चंडोला,बाबूराम तोमर, केसी मठपाल पूर्व प्राचार्य साहू जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद, डॉ एलएस बिष्ट प्राचार्य, साहू जैन कॉलेज के के गुप्ता रश्मि अग्रवाल प्रदीप राय, बाबूराम तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,कुमुद कुमार,मनवीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया लक्ष्मी बाई के अभिनय में तनिष्का सिंह और बाल गंगाधर तिलक के अभिनय को बहुत अधिक सराहा गया प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया।