गुलदार से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर जागरूकता अभियान भी चलाए जाने की बात कही है।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में शासन को भेजी एक शिकायत में जनपद बिजनौर में गुलदार द्वारा जनमानस पर किए जा रहे हमलों तथा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के संबंध में चिंता जाहिर की थी इसी परिपेक्ष में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बिजनौर अरुण कुमार सिंह ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि जनपद की नगीना एवं नजीबाबाद रेंज के अन्तर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना घटित हो रही है जिसको शासन ने भी राज्य आपदा माना है। जनपद में वन विभाग द्वारा अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ उक्त कार्य में लगा है। प्रभाग के अतिरिक्त अन्य प्रभागों एवं मण्डल से भी वन कर्मियों, पशुचित्सिकों, वन्य जीव विशेषज्ञों की ड्यूटी लगायी गयी है एवं गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरें लगाये गये है एवं ड्रोन के माध्यम से नरभक्षी गुलदार की तलाश की जा रही है एवं कैमरा ट्रेप लगाये गये है। अधिकारियों तथा वन कर्मियों द्वारा जनपद बिजनौर के अन्तर्गत आने वाले स्कूल में अध्यापको से सम्पर्क कर स्कूली छात्र-छात्राओं को गुलदार से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा प्रभावित क्षेत्रों में वन कर्मियों द्वारा सरकारी वाहन से स्कूल लाया ले जाया जा रहा है। स्कूली बच्चों की गुलदार से सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर को पत्र लिखा गया है। ग्रामों में गोष्ठी कर ग्रामीणों एवं किसानों को क्या करें क्या न करें की जानकारी दी जा रही है इसके अलावा प्रभाग स्तर पर एक प्रभागीय कन्ट्रोल रूप की स्थापना की गयी है, जो 24 घन्टे खुला रहा है। उक्त कन्ट्रोल रूम के दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करते हुए कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है जिससे निस्तारण त्वरित गति से किया जाता है। प्रभागीय निदेशक ने बताया कि नगीना रेंज के अन्तर्गत ग्राम सादकपुर से एक नर गुलदार को पकड़कर कानपुर जू भेजा गया है।