
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यात्रा के तहत रोजाना दस हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं। जबकि पिछले दिनों तक बीस हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे। अब तक बाबा केदार के दरबार पर 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जबकि कपाट बंद होने में अभी 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि कपाट बंद होने तक 20 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके होंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दीपावली के आस-पास पीएम नरेंद्र मोदी भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। पिछले वर्ष जहां 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। वहीं अब तक 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच चुके हैं। जबकि अभी भी यात्रा कपाट बंद होने में 23 दिन का समय शेष है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष यात्रा का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा, जो केदारनाथ की यात्रा में एक नया रिकॉर्ड होगा।