मेरे द्वारा किसी से भी पैसों कि डिमांड नहीं की – चौधरी रोहितास सिंह।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) चौधरी रोहितास सिंह भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष बिजनौर ने अपनी सफाई में बताया कि उनके खिलाफ भागूवाला निवासी इब्ने सऊद पुत्र इब्राहिम ने एक प्रार्थना पत्र थाना मंडावली में दिया था। जो की उसमें दर्शाया गया था कि रोहितास सिंह के द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही है। लेकिन यह रोहितास सिंह ने अपनी सफाई में निराधार बताया और कहा कि इब्ने सउद राजनीति षड्यंत्र का शिकार हो रहे हैं। जो मेरे साथ खेला जा रहा है। जिस संबंध में आज भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष व अन्य संगठन साथ होकर नजीबाबाद क्षेत्रा अधिकारी देश दीपक से मिलने कार्यालय पहुंचे सभी संगठन के पदाधिकारी ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही वायरल ऑडियो के अनुसार उसमें कहीं भी पैसों की डिमांड नहीं की गई। केवल शिविर में सहयोग करने की अपील की गई। ऐसा ऑडियो में सुना गया है।और उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी गहराई से जांच करें दोषी होने पर मुझ पर कार्यवाही करें अन्यथा मैं इब्ने सहिद पर मानहानि का केस करूंगा क्योंकि मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं और इनके द्वारा किए हुए कार्य से मेरे मान सम्मान और मेरे परिवार के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। भारतीय किसान में महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी रोहितास सिंह के बारे में जैसे ही किसान संगठनों को पता चला तो किसान संगठनों में खलबली मच गई। और जिले के कई संगठन एकत्रित होकर क्षेत्र अधिकारी कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली और कहा कि पुलिस जांच करें जांच करने के बाद कार्रवाई करें और यदि गलत कार्रवाई की गई तो जिले में किसान संगठन आंदोलन करने को वाद्य होंगे।जिला अध्यक्ष रोहितास सिंह, राजेश प्रधान राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू प्रधान, कर्मेंद्र तोमर भाकियू भानू प्रदेश अध्यक्ष, आलमगीर उस्मानी अन्नदाता किसान यूनियन ,गुरपेश सिंह जिला उपाध्यक्ष अन्नदाता किसान यूनियन ,चौधरी चंद्रवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन प्रधान ,रईसउद्दीन, जसपाल सिंह ,राजवीर सिंह ,शमशाद गुर्जर, रामोद कुमार, चौधरी अतुल कुमार, शहजाद मलिक, आलम अंसारी, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, नासिर मंसूरी, मुशर्रफ अली, आदि किसान नेता उपस्थित रहे।