गौचर / चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर कर्णप्रयाग के बीच चट्टवापीपल के पास पैट्रोल पंप के समीप सड़क अवरूद्ध होने पर आज सोमवार को तीन – चार किलोमीटर लम्बे जाम में यात्री फंसे रहे। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों को गौचर के मेला मैदान में रोका गया है।सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। चार – पांच घंटे के जाम में फंसे रहने से मुसाफिरों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा है। यद्यपि इस मौके पर जाम में फंसे लोगों को तहसील प्रशासन कर्णप्रयाग व नगरपालिका गौचर द्वारा खाने पीने की राहत सामग्री पानी, बिस्कुट, जूस का वितरण किया गया लेकिन भारी संख्या में मौजूद मुसाफिरों के सामने यह राहत सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के समान ही रहा।
पहाड़ी से रूक रूक आ रहा मलवे के चलते मशीनों को कार्य करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन बीच-बीच में मार्ग खोलने पर 50 – 60 छोटे वाहन पास होते भी रहे। बड़े वाहनों के लिए पुलिस द्वारा रैंप बनाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एन एच को सुचारू कर दिया जायेगा।