उत्तर प्रदेशधर्म

नजीबाबाद में हुआ विशाल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा जनपद बिजनौर के द्वारा चल रहे दस दिवसीय श्रामणेर/बौद्धाचार्य/उपाखसिका धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह नजीबाबाद के कोतवाली रोड स्थित लायंस क्लब में देर शाम संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय भीमराव यशवंतराव अंबेडकर, ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (पौत्र डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर) मुंबई,

अतिविशिष्ट अतिथि कैप्टन प्रवीण निखाडे (ट्रस्टी) मुंबई, केपी सिंह हितैषी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आगरा,जय सिंह सुमन राष्ट्रीय संगठन एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं तक जन-जन तक पहुंचाने और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन भारती एवं मामराज सिंह बौद्धाचार्य ने किया।

समापन समारोह से पहले श्रामणेर संघ के द्वारा संसार के समस्त प्राणियों के लिए मंगल कामना करते हुए प्रतिदिन प्रातः काल केद्रीय शिक्षक युवराज मौरे मुंबई, केंद्रीय शिक्षिका इंदुमती सुरवाड़े मुंबई और संघनायक भंते अक्षदीप के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षक एवं बौद्धाचार्य राकेश मोहन भारती, बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध एवं सचिव धर्मवीर सिंह, एवं बौद्धाचार्य केंद्रीय शिक्षक मामराज सिंह बौद्ध,के साथ बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ कार्यालय से आदर्श नगर नजीबाबाद व आसपास के क्षेत्र में “तेरा मंगल मेरा मंगल सबका मंगल होय रे, मात-पिता और भाई बहनों का सबका मंगल होय रे ,शुद्ध धर्म धरती पर जागे पाप पराजित होय रे।” के उद्घोष के साथ विहार कर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में राजेश कुमार सागर प्रबंधक डीएमआर डिग्री कॉलेज भागूवाला, मास्टर योगेंद्र सिंह, मास्टर हरगोविंद सिंह, मास्टर राकेश कुमार, पत्रकार नरेंद्र कुमार, मास्टर मूलचंद, जितेंद्र कुमार चौधरी, केवल सिंह, मास्टर विमल कुमार, श्रीमती सुनीता देवी, संगीता रानी, शोभा रानी, अमलेश, अजुऺषा सिंह आदि ने उपस्थित होकर सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

शिविर के समापन का भोजन दान अंबेडकर धर्मशाला आदर्श नगर गली नंबर 12 के अध्यक्ष रामचंद्र , मुरारी सिंह एवं दौलत सिंह आदि लोगों ने किया !

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button