रामनगर, 4 फरवरी (एनबी): देर रात कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत आने वाले कोटा रेंज के भंडारपानी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल दिल्ली से पाटकोट भलोंन की तरफ़ जा रहे पर्यटकों की कार पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया है। जिससे कार सवार सैलानियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ खदेड़ा। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।
वनकर्मियों द्वारा कार सवार सोनू प्रसाद निवासी दिल्ली और अन्य 2 कारों में सवार 6 से ज्यादा पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद वनकर्मी सैलानियों को सुरक्षित भंडारपानी चौकी लेकर पहुंचे और फिर वनकर्मी खुद उन्हें उनके रिसॉर्ट तक सुरक्षित छोड़कर आये। वहीं, वन विभाग द्वारा लोगों से लगातार आग्रह किया जाता है कि वह रात में इस मार्ग पर न निकलें, क्योंकि यह वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र हैं। उसके साथ ही हाथी कोरिडोर होने की वजह से हाथी रोड पर दिखाई देते हैं। जिससे कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं।
डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि पर्यटक रामनगर से पाटकोट भलोंन की तरफ रिसोर्ट के लिए जा रहे थे, तभी देर रात हाथियों के झुंड ने उनकी कार पर हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा 6:30 बजे शाम से यह रास्ता रामनगर के टेड़ा गेट से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वनकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जिससे वनकर्मियों की टीम को प्रोत्साहित किया जाएगा।