मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र में भिंड जिले के निवासी आधा दर्जन युवक बाइक से मुरैना के लिए निकले थे। कल उनकी बाइकें अंधेरा होने के कारण खड़ियाहर गांव के समीप आपस में भीड़ गईं। इस घटना में मजबूत सिंह और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों युवकों को चिकित्सकों ने ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान दोनों युवकों की ग्वालियर में मौत होने की खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Check Also
Close