उत्तर प्रदेशधर्मसामाजिक

नव वर्ष के आगमन पर संस्कृति फाऊंडेशन के तत्वाधान में किया गया हवन यज्ञ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ रितेश सैन के द्वारा चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के आरंभ होने पर एक यज्ञ हवन का आयोजन किया गया क्षेत्र के अनेक सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों ने हवन यज्ञ में आहुति देकर ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुःख भाग भवेत’ के उद्देश्य से विश्व के कल्याण एवं समाज में शांति एवं उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर डा रितेश सैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृति फाऊंडेशन अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्य कर रहा है फाउंडेशन आप सबके सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहेगा चौधरी ईशम सिंह ने ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि हम सब सनातन संस्कृति की रीड है और हम सबको इसे बहुत आगे लेकर जाना है पाश्चात्य संस्कार संस्कृति हम पर लगातार हावी हो रही है इसे अपने बच्चों से दूर करने के लिए हम सबको किसी भी आयोजन में अपने बच्चों को साथ लाना और अपनी संस्कृति से जोड़े रखना हमारा परम कर्तव्य है उन्होंने सभी से फाउंडेशन के सहयोग की अपील की बिजनौर रोड जलालाबाद से आए आचार्य बंधुओं ने यज्ञ संपन्न कराया इस यज्ञ में विश्व हिंदू परिषद के ऋषिपाल सिंह ने कहा कि मैं हृदय की गहराइयों से समाज में हिंदू संगठन चलाने वाले कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि इसी तरह हम हिंदुत्व और सनातन की अलख जगाते रहेंगे, वरिष्ठ भाजपा नेता मा रमेश सिंह ने कहा हम सबको मिलकर सनातन संस्कृति की कुरीतियों को मिटाना है और अपने माता-पिता अपने पूर्वजों के बनाए मार्ग पर चलना है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया आचार्य विक्रम सिंह, मंगलेश शर्मा, चौधरी ईशम सिंह, डॉ रितेश सैन, जगदीश जोशी, मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, बिट्टू भटनागर ने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए और हम सब संस्कृति फाऊंडेशन को अपना पूर्ण योगदान देकर इस पुनीत कार्य को आगे बढाते रहेंगे, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा मनीषा सैनी, सुनीता गुप्ता, सुविधा भटनागर, अतुल रुहेला, शिवाजी सैन, वैष्णवी सैन, अरविंद चौधरी, अमित शर्मा, विकास कुमार, प्रमोद ठाकुर, दिनेश खन्ना नरेंद्र सिंह आदि ने अपना पूर्ण सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button