बिहारी के तिराहे से जोगीरामपुरी मार्ग की मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग करायेगा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को भेज एक शिकायती पत्र में अवगत कराया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ…पौड़ी राजमार्ग बिहारी के तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग संख्या 482 पुकार टॉकीज होते हुए जोगीरामपुरी रोड वाले ध्वस्त मार्ग के संबंध में संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को पूर्व में अवगत कराया गया था कि गहरे गहरे गड्ढे होने से आम जनमानस का जीवन खतरे में है उधर एनएचएआई फैसला नहीं ले पा रहा था कि आखिर यह मार्ग किस विभाग का है पूर्व में एनएचएआई द्वारा इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी का मार्ग बता दिया गया है लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इससे पल्ला झाड़ लिया था उधर इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नजीबाबाद व लोक निर्माण विभाग, नजीबाबाद की समन्वय बैठक बीते दिनों हुई जिसमे उक्त सन्दर्भित मार्ग के संबंध में निर्णय लिया गया कि मार्ग के मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 15 नवंबर तक करा दिया जायेगा और इस संबंध में संबंधित अनुबंधित सलाहकार / ठेकेदार को मार्ग की मरम्मत का कार्य करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।