हरिद्वार। उत्तराखण्ड में धीरे-धीरे चुनाव महोल बनने लगा है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत मैदान में उतरे हैं तो उनके प्रचार प्रसार में खुद हरीश रावत डटे हैं। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का कहना है कि जनता की सेवा के लिए दो बैलों की जोड़ी उतरी हुई है, जो हर वक्त उनकी सेवा में हाजिर होंगे। वहीं, बीजेपी की ओर से कई सेलिब्रिटीज को टिकट दिए जाने पर हरीश रावत ने निशाना साधा है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की सेवा के लिए कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है। अब जनता को तय करना होगा कि वो भ्रष्टाचार और महंगाई वाली सरकार चाहती है या फिर हरिद्वार में सेवा करने के लिए एक के साथ एक फ्री दो बैलों की जोड़ी को मौका देती है। वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता को कांग्रेस की ओर से काफी अच्छा पैकेज दिया गया है। भाजपा ने ग्लैमर के लिए सेलिब्रिटीज को चुनाव में उतारकर संसदीय लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है।
Related Articles
Check Also
Close