गुरुकुल खिलाड़ियों ने जीते कई पदक।

बिजनौर – ( मंडावली ) जे.एम.एस कप 38 वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में गुरुकुल खिलाडियों ने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 कांस्य पदक के साथ अपना परचम लहराया। चैंपियनशिप जसवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा आयोजित कि गयी। प्रतियोगिता में स्कूल से 4 गोल्ड मैडल क्रमशः अक्षिता, कनिष्का, यश चौधरी और मसूद रहे। 08 सिल्वर मैडल में क्रमशः सुहैल, कैफ, अभय प्रताप, लक्ष्य, युगान्त, मितुल, अबुज़र, और वैष्णवी रहे। 5 ब्रोज़ मैडल में गुंजन, शाश्वत, ऋषभ, अंश और देव पाल रहे।ताईकवांडो कोच बृजेश कुमार कि देखरेख में सभी बच्चों का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा। विद्यालय के सभी विजेता खिलाड़ियों को जशवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून द्वारा ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया। वहाँ पर उपस्थित सभी के द्वारा स्कूल और सभी खिलाड़ियों को बहुत सराहा गया।