गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) गुरु के वजीर ज्ञानी सुरजीत सिंह जिनके तत्वाधान में पूर्ण गुरु पर्व कार्यक्रम हुआ। अंत में गुरु ग्रंथ साहिब से हुकमनामा लेकर अरदास करते हुए।सिख संगतों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर बधाइयां दी।और देश और दुनियां में शांति के लिए अरदास की।अंत में गुरु का प्रसाद और अटूट लंगर वरताया गया।जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगतों ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए।गुरु की बाणी कीर्तन श्रवण किया।गुरुद्वारा कमेटी की और से प्रधान नरेंद्र सिंह वाधवा एवं कमेटी ने सिख संगतों को प्रकाश की बधाइयां दी।उपप्रधान हरभजन सिंह ,सेकेट्री हरेंद्र सिंह,खजांची सतेंद्र सिंह खन्ना और सिख संगतों जिनमें रणजीत सिंह,त्रिलोचन सिंह सोबती,हरप्रीत सिंह, मिंकल सिंह,सुरजीत सिंह,गुरनाम सिंह,कुलबीर कौर कक्कड़,गुरविंदर कौर वाधवा,कंवलजीत कौर,हरविंदर कौर,गुरमीत कौर सोबती,मनमोहन सिंह,नवजोत सिंह,समर प्रीत सिंह,अमरजीत सिंह,गुरमीत सिंह,नरेंद्र सिंह,गुरदीप सिंह,चंचल सिंह,बलबीर सिंह,सरबजीत कौर,हरप्रीत कौर वाधवा,बलबीर कौर,हरजीत कौर,परविंदर सिंह,स्त्री सत्संग की प्रधान मोना कौर चंडोक, भारी संख्या संगत में उपस्थित रहे।