देहरादून : नकल विरोधी कानून लागू होने पर लगातार युवा मोर्चा के द्वारा प्रत्येक मंडलों मैं बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है | गुरुवार को शहीद दुर्गामल मंडल में भी बाइक रैली आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संबोधित करते हुए कहां की उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है |
हमने पिछले कुछ महीनों में नकल माफियाओं के खिलाफ 60 से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है | अब नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और भी सख्त तरीके से की जाएगी।
युवाओं को संदेश देते हुए महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा पुष्कर सिंह धामी की सरकार के मुकाबले कुछ पुरानी सरकारों के कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो उनमें बस हिला-हवाली नजर आती थी, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने अब तक की कार्रवाई में अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया है कि माफियाओं के दीमक का अंत तभी संभव है जब इसे जड़ से खत्म किया जाएगा।
इधर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने भी लगातार मंडलों में बाइक रैली के दौरान मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं, महानगर युवा मोर्चा के प्रभारी संकेत नौटियाल ने मंच संचालन करते हुए इस कानून के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया।
तत्पश्चात बाइक रैली को रवानगी देते हुए युवाओं में जोश देखते हुए रैली डाकरा हवा घर से डाकरा बाजार गढ़ी कैंट बाजार होते हुए चारों ओर घूमते हुए वापस डाकरा हवा घर समाप्त हुई |
रैली में उपस्थित शहीद दुर्गा मल मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव डंगवाल, आकाश कुमार, अरुण, आयुष रावत, सचिन कुमार, आकाश, सचिन, विवेक, अंशुल आर्यन प्रतीक राजेश बडोनी, विपिन खण्डूड़ी, मनीष पाल, आशीष शर्मा,श्याम सुंदर चौहान, रणजीत सेमवाल, सूरज चंद, अक्षत जैन, , प्रदीप कुमार, ऑरनॉल्ड, हारून अंसारी आदि उपस्थित रहे |