OPPO India के पोर्टफोलियो पर ग्रांड फेस्टिव सेल हुई शुरू

- 10 भाग्यशाली विजेताओं को मिलेगा 10 लाख रुपये का मेगा पुरस्कार
‘‘पे 0, वरी 0, विन ₹10 लाख
नई दिल्ली: OPPO India ने त्योहारों की खुशी बढ़ाते हुए अपनी सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल, ‘पे 0, वरी 0, विन ₹10 लाख’ पेश की है। इस सेल के अंतर्गत ग्राहकों को 19 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच OPPO की सभी डिवाईस पर बेहतरीन ऑफर मिलेंगे, जिनमें नई लॉन्च की गई F31 सीरीज़ और Reno14 सीरीज़ भी शामिल हैं। ये ऑफर OPPO ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे। OPPO फेस्टिव सेल में ग्राहकों को कई एक्सक्लुसिव बेनेफिट्स का लाभ मिलेगा, जिनमें जीरो डाउन पेमेंट, इंटरेस्ट-फ्री ईएमआई, इंस्टैंट कैशबैक, आकर्षक एक्सचेंज स्कीम और 10 लाख या 1 लाख रुपये के कैश पुरस्कार के साथ OPPO की लेटेस्ट डिवाईस जीतने का मौका शामिल है।
OPPO India के हेड-पीआर एंड कम्युनिकेशंस, गोल्डी पटनायक ने इन ऑफरों के बारे में बताया कि, ‘‘OPPO में हम इन त्योहारों को अपने ग्राहकों के लिए खास बनाना चाहते हैं। हम पूरी तरह से अपने ग्राहकों पर केंद्रित रहकर काम करते हैं, और यह ग्रांड फेस्टिव बोनांज़ा हमारे ब्रांड में भरोसा करने के लिए उनके प्रति हमारा हार्दिक अभिनंदन है। फेस्टिव शॉपिंग के दौरान ज्यादा लाभ ज्यादा खुशी प्रदान करता है। इसलिए हमने अपने ऑफर आकर्षक डील, डिस्काउंट और रिवार्ड के साथ पेश किए हैं। हमारी डिवाईस अलग-अलग मूल्यवर्गों में बेजोड़ ड्यूरेबिलिटी, आधुनिक एआई कैमरा क्षमताएं और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करती हैं। इसलिए वो भिन्न-भिन्न श्रेणी के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में सक्षम हैं। माई OPPO दीवाली रैफल बेहतरीन रिवार्ड्स के साथ और ज्यादा खुशी देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। हमें उम्मीद है कि हमारे ये ऑफर ग्राहकों को त्योहारों का हर क्षण कैप्चर करने, शेयर करने और खुशी से मनाने में समर्थ बनाएंगे।’’
OPPO का फेस्टिव प्रॉमिज़ः आपके साथ खुशी मनाने वाली टेक्नोलॉजी
ब्रांड की फिलॉसफी, ‘मेक योर मूमेंट’ के अनुरूप, OPPO क्वालिटी की अपनी प्रतिबद्धता के साथ ऐसे उत्पाद पेश करता है, जो टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के साथ वास्तविक दुनिया के लिए ड्यूरेबिलिटी भी प्रदान कर सकें। सुविधाजनक अपग्रेड विकल्पों और भरोसेमंद सर्विस के साथ OPPO ग्राहकों को त्योहारों का पूरा आनंद लेने में समर्थ बनाता है।
‘‘पे 0, वरी 0, विन ₹10 लाख*’’ (19 सितंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक)
F31 सीरीज़, Reno14 सीरीज़ 8 महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट, इंटरेस्ट-फ्री ईएमआई, 10% तक एक्सचेंज बोनस
विशेष फेस्टिव शुरुआती मूल्य (लागू बैंक ऑफ़रों के साथ):
F31 सीरीज़: ₹20700/-
Reno14 सीरीज़: ₹34999/-
सभी OPPO मोबाईल फोन कम डाउन पेमेंट, सबसे कम ईएमआई, 10% तक तुरंत कैशबैक
बैंक कार्ड पर बेनेफिट्स
(ईएमआई और नॉन-ईएमआई लेनदेन) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज
माई OPPO एक्सक्लुसिव दीवाली रैफल OPPO मोबाइल फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों को इनमें से कोई भी पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा:
– 10 मेगा विजेता: ₹10 लाख नकद पुरस्कार
– प्रतिदिन 1 विजेता: ₹1 लाख नकद पुरस्कार
– OPPO का कोई भी उत्पाद: Find X8, Reno14, OPPO F31 Pro, OPPO Enco Buds3 Pro
– 3 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी
– 5000 रिवॉर्ड पॉइंट
नियम व शर्तें लागू