उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराज्य

गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव 23 अगस्त को 

  • “एक शाम बाबा तुलसी के नाम”   

देहरादून। हिंदी साहित्य जगत के शशि गोस्वामी तुलसी दास की 526 वीं जयंती के उपलक्ष में श्री नरसिंह कृपा धाम एवम ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, पंजी. के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से स्थानीय नगर निगम के टाउन हाल में तुलसी दास जयंती समारोह का परंपरागत आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस कलब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समारोह के संयोजक आचार्य शशिकांत दूबे ने देते हुए बताया कि “एक शाम तुलसी के नाम” इस कार्यक्रम में महान संत गोस्वामी तुलसी दास जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संतो द्वारा उद्बोधन, नगर के कवियों द्वारा काव्य पाठ, राष्ट्र व समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को “तुलसी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष एस एन उपाध्याय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 108 महंत कृष्ण गिरि जी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर, जी करेंगे। समारोह में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल मुख्य अतिथि, महापौर सुनील उनियाल गामा विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्य उद्बबोधन एवम आशीर्वचन श्री 1008 श्री महा मंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, ईश्वर आश्रम, शीशम झाड़ी, ऋषिकेश जी का रहेगा। इस अवसर पर नगर के सम्मानित गणमान्य जन, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में एस एन उपाध्याय,अध्यक्ष, एस पी पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमा नरेश तिवारी, डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, श्री नरसिंह कृपा धाम में संस्थापक आचार्य शशिकांत दूबे आदिउपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button