उत्तराखंडदेहरादून

भारत और नेपाल के बीच बेटी- रोटी के संबंध और संस्कृति को संरक्षित कर रहा हैं गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव : कमल थापा

  • पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सांस्कृतिक संध्या की शोभा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया
  • गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 में शनिवार की सांस्कृतिक संध्या ने किया सभी को मदहोश और बनाया दीवाना, कॉमेडी ने भी गुदगुदाया
  • जहां गोरखाली समुदाय के गीतों की रही धूम, तो वहीं भावुक प्रस्तुतियों ने भी दिखाया दमखम
  • सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बाल कलाकारों द्वारा गुरू वन्दना कत्थक नृत्य से हुई

देहरादून। गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 में आज शनिवार की सांस्कृतिक संध्या ने जहां आकर्षक एवं भव्य प्रस्तुतियों से सभी को दीवाना और मदहोश बनाए रखा, वहीं अनेक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक भी बनाया ।  सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बाल कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति गुरु वन्दना कत्थक नृत्य से हुई, जिसे बख़ूबी सराहा गया । सिंधुली महिला कलाकारों की बेहतरीन आराधना प्रस्तुति ने भी अपने पारंपरिक ढोल दमाऊ, ढोलक, थाली आदि के साथ आकर्षक व भव्य नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में लगे इस भव्य मेले की रौनक देखते ही बन रही है । हज़ारों की संख्या में दूर दराज से भी लोग मेले का आनन्द लेने के लिए यहां आज भी उमड़े नज़र आए । गोरखा समुदाय की पारंपरिक वेशभूषा,आकर्षक परिधान और उसकी पारंपरिक भव्यता के साथ मेले में उत्साह और उमंग के बीच शाही मेहमानों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया ।

मेले में कलाकारों द्वारा कॉमेडी को प्रस्तुत कर दर्शकों में गुदगुदी की गई, जिससे मेले की महफ़िल में उमड़ा उत्साह परवान पर चढ़ा रहा । मेले की शानदार प्रस्तुतियों में गोरखाली भाषा में हुई प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने जहां समाज में फैली कुरीतियों को दर्शाकर उनका विरोध करने का संकल्प लिया, तो वहीं अच्छाइयों को अपनाने पर भी फोकस किया ।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सांस्कृतिक संध्या की शोभा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर गोरखाली पुरुष कलाकारों ने खुखरायन प्रस्तुति देते हुए अपनी सेना के शौर्य को पूरे जोश के साथ मंच पर दर्शाया और देश के प्रति जोश, उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया ।
गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव में आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मुख्य रूप से कलाकारों द्वारा खुकरी डांस पेश किया गया, इस पारंपरिक और ऊर्जावान नृत्य के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि वीर गोरखा कल्याण समिति की ओर से कौड़ा डांस प्रस्तुत किया गया, इस प्रस्तुति कलाकारों की टीम में अनुष्का, निशा और अन्य प्रतिभागी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी अद्भुत नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा लाइव नेपाली बैंड सोनाली राय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें ‘माया बैनी’ गीत शामिल रहे, जो प्रसिद्ध कलाकार जुबिन दाई को समर्पित था, इस बैंड की अजब प्रस्तुति ने चार चाँद लगा दिए। शानदार और शाही बन चुके इस मेला कार्यक्रम में गीतों की आकर्षक श्रृंखला में सागरिका देवां और उनके ग्रुप ने मनमोहक तमांग सेलो गीत–संगजियु की प्रस्तुति नाचो नाचो लगाउ….. देकर सभी का हृदय जीत लिया। यह गीत अपनी मधुर धुन और पारंपरिक रंगों से सभी के दिलों को छू गया।
इन आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव में विभिन्न स्टॉल्स भी लगाए गए हैं, जिनमें पारंपरिक व्यंजन, मनोरंजन के खेल और झूले शामिल हैं। यह महोत्सव गोरखा समुदाय की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है।
वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच बेटी और रोटी का संबंध है और यह उत्सव इसी संबंध को जागृत करता है और यह मेल अपनी संस्कृति को  बचाने के लिए एक संघर्ष है । इस महोत्सव में सभी गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी एवं नेपाल के पारंपरिक भोजन एवं परिधान से परिचित हो रहे हैं और संस्कृति का आनंद भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा इस मेले का समापन रविवार  रात को होगा इसलिए सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आखिरी क्षण का आनंद लें।
पर्वतारोही कैप्टन प्रवीन थापा व शिक्षा तथा इंडस्ट्री के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ओलम्पस स्कूल के चेयरमैन व फिल्म निदेशक कुणाल शमशेर मल्ला को गोरखा एचीवर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
शनिवार को मेला कार्यक्रम में  वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग,उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना , बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button