देश - विदेश

र्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में गो कोस्मो ने छात्रों को अंतरिक्ष की ऑदुनिया के बारे में जानने के लिए किया प्रेरित

इंदौर : ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ऑरबिंदो कैंपस, इंदौर ने 14 से 16 फरवरी के बीच भारत के सबसे बड़े एस्ट्रो फेयर गो-कोस्मो का आयोजन किया, जहां छात्रों को अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान से जुड़े रोमांचक पहलुओं को जानने का मौका मिला, इस आयोजन ने इंदौर के छात्रों में अंतरिक्ष अन्वेषण एवं विज्ञान के बारे में उत्सुकता का संचार किया। 15 फरवरी को इंदौर के क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, इस अवसर पर परमजीत सलोटा, इंदौर ज़ोनल हैड, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, हर्ष गुप्ता, वाईस प्रेज़ीडेन्ट-स्टूडेन्ट वैलफेयर, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल और रूचि जैन, प्रिंसिपल ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ऑरबिंदो कैम्पस इंदौर भी मौजूद रहे।
एस्ट्रोनोमी फेयर के दौरान कई रोचक गतिविधियों जेसे एलियन एनकाउंटर, प्लैनेटरी पॉंन्डर, ग्रेविटेशनल जिम, कोमेट क्राफ्टिंग, कॉस्मिक कॉलिडेर, वर्चुअल वोयाजर, स्टेलर स्पेक्टेकल, स्टार सीकर और स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों ने छात्रों को खूब लुभाया, जहां उन्हें रोमाचंक और मज़ेदार तरीके से अंतरिक्ष विज्ञान की लुभावनी दुनिया के बारे में जानने-समझने का मौका मिला।
मुख्य अतिथि राजेश दंडोतिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच, इंदौर ने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एस्ट्रोनोमी फेयर- गो कोस्मो में शामिल होने का मौका मिला है। यह पहल छात्रों में उत्सुककता एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में शिक्षा की क्षमता को दर्शाती है। एस्ट्रोनोमी सिर्फ अंतरिक्ष अन्वेषण के बारे में नहीं है; यह हमें दृ़ढ़ता, इनोवेशन और मानवीय अन्वेषण की असीमित क्षमता के साथ प्रेरित करती है। इंदौर हमेशा से ऐसा शहर रहा है जो ज्ञान एवं प्रगति को प्रेरित करता है। इस तरह के एस्ट्रो फेयर वैज्ञानिकों, खगोलशास्त्रियों और अंतरिक्ष प्रशंसकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं स्कूल की सराहना करना चाहूंगा जिन्होंने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के साथ जुड़ने, बड़े सपने देखने और सितारों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया है।’
परमजीत सलोटा, ज़ोन हैड, ऑकिड्स द इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ने कहा, ‘‘गो-कोस्मो एक महत्पूर्ण एस्ट्रोनोमी फेयर है जो हमारे छात्रों में उत्सुकता को बढ़ावा देगा। यह देखकर अच्छा लगता है कि किस तरह से ये गतिविधियां उन्हें अंतरिक्ष की दुनिया के बारे में जानने और अपनी कल्पनाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती हैं। अंतरिक्ष अन्वेषण हमेशा से रूचि का विषय रहा है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हम छात्रों को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं, जिसके ज़रिए उन्हें बड़े सपने देखने और इन्हें साकार करने का मौका मिलता है। यह पहल उत्सुकता और इनोवेशन को बढ़ावा देकर छात्रों को हमारी धरती की सीमाओं से परे सपने देखने, अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए प्रेरित करती है।’
रूचि जैन, प्रिंसिपल, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ऑरबिन्दो कैम्पस, इंदौर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि छात्र इतनी रचनात्मकता और उत्सुकता के साथ अंतरिक्ष की अवधारणाओं में रूचि ले रहे हैं। गो-कोस्मो उन्हें ऐसे वैज्ञानिक विचारों को समझने के लिए प्रेरित करता है, जो उन्हें रोज़मर्रा की लर्निंग से बढ़कर नए सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करे। छात्रों का उत्साह, उनकी उर्जा और उत्सुकता सही मायनों में सराहनीय है।’
हर्ष गुप्ता, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, स्टूडेन्ट वैलफेयर, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने कहा, ‘‘ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में हम छात्रों में स्टेम विषयों के प्रति रूचि पैदा करना चाहते हैं। गो-कोस्मो उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के जादू का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य छात्रों को न सिर्फ अकादमिक अवधारणाओं में शिक्षित करना है बल्कि उनमें रचनात्मकता और जुनून को भी बढ़ावा देना है, ताकि वे उत्सुकता के साथ बड़े सपने देखें। इस तरह की गतिविधियां हमारे छात्रों में रोचक अंदाज़ में कौशल विकसित करती हैं, उन्हें स्टेम में करियर बनाने के लिए तैयार करती हैं।’
गो-कोस्मो कम उम्र से ही छात्रों में एस्ट्रोनोमी के प्रति जुनून विकसित करता है। इसमें 5 वर्ष एवं अधिक उम्र के छात्रों के लिए सत्र आयोजित किए गए हैं जहां उन्हें स्पेस कैम्प के माध्यम से अंतरिक्ष अन्वेषण की वास्तविक दुनिया को समझने का अवसर मिलता है। अंतरिक्ष विज्ञान में छात्रों की रूचि बढ़ाने के लिए स्कूल ने हाल ही में देश भर में अपने परिसरों में प्लेनेटरी परेड एक्टिविटी का आयोजन किया था। जहां छात्रों को प्लेनेट्स के अलाइनमेन्ट और उनके मुवमेन्ट के बारे में जानने का मौका मिला।
यह सफल एस्ट्रो फेयर उत्सुकता एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने की दिशा में ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। छात्रों को रचनात्मक तरीके से अंतरिक्ष अन्वेषण के अवसर प्रदान कर स्कूल अन्वेषकों, इनोवेटर्स एवं विचारकों की नई पीढ़ी का विकास करने के लिए तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button