
देहरादून/ सोमवार को शिमला बाई पास रोड मल्हान नयागांव निवासी रिंकू राणा की बेटी प्रियांशी राणा माजरा स्थित हिल्टन स्कूल के लिए निकली परन्तु स्कूल नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रियांशी राणा को अंतिम बार स्कूल के बाहर ही देखा गया था।
पुलिस द्वारा आसपास की फुटेज खंगालने पर प्रियांशी राणा को एक युवक के साथ ऑटो में बैठकर जाते हुए देखा गया है। फुटेज में दिखाई दिए दो युवक एक्टिवा गाड़ी में आकर रुके और रोड क्रॉस करते हुए प्रियांशी राणा भी उनके पास आई और एक युवक के साथ ऑटो में बैठकर चली गई। उसके बाद से प्रियांशी राणा का कुछ पता नहीं चला।
बता दे कि जानकारी के मुताबिक फुटेज में चंद्रबनी निवासी दिव्यांश नेगी और उसका दोस्त ओम यादव एक्टिवा से आते हुए दिखाई देते है और उनमें से दिव्यांश नेगी व प्रियांशी राणा वहां से ऑटो में बैठकर जाते हुए दिखते है। दोनों के हाथों में बैग भी है, वही ओम यादव वापस गाड़ी घुमाकर दूसरी ओर जाते हुए दिख रहा है।
इधर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्रबनी निवासी दिव्यांश नेगी हमारी बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा दिव्यांश नेगी के दोस्त ओम यादव से पूछताछ करने पर कोई भी ठोस सुराग नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों द्वारा भी सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार लगाई गई, साथ ही संपर्क सूत्र भी साझा किए गए है।
यदि आपको भी इस मामले में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए नंबर पर जरूर सम्पर्क करें, जिससे बच्ची जहां कही भी हो, उसका पता लग सके।
संपर्क सूत्र : 7906764939, 7895729837