उत्तराखंड

डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड की आम बैठक संपन्न

विभिन्न मुद्दों को लेकर व्यापारियों ने किया मंथन
देहरादून। डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड (देहरादून डिवीजन) की शनिवार को सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में अध्यक्ष विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई डिस्ट्रीब्यूटर आँफ उत्तराखंड उत्तराखंड के डिस्ट्रीब्यूटर्स की एक इकाई है जिसमें अधिकांश फास्ट मूविंग फूड प्रोडक्ट्स के डिस्टीब्यूटर्स सम्मिलित है।
’निम्न मुद्दों पर चर्चा’
1.ऐसा विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है रिटेलर्स/ होलसेलर कैश डिस्काउंट काटकर पेमेंट करते हैं।
इस पर विस्तृत चर्चा हुई और तय किया गया कि 6 दिन के अंदर अंदर जो होलसेलर/ रिटेलर पैसे देगा उन्हीं को कैश डिस्काउंट दिया जाएगा अन्यथा नहीं।
2. बाजार से डिस्ट्रीब्यूटर जो कलेक्शन करते हैं इसमें होलसेलर और रिटेलर बहुत सारे टुकड़ों में पैसे देना चाहता है जिसमें लगातार डिस्ट्रीब्यूटर्स का और रिटेलर्स का एक आपस में मतभेद रहता है और हिसाब नहीं मिल पाता। यह सहमति बनी कि एक कमेटी का गठन कर कर रिटेलर्स और कोशिला उसके साथ मिलकर इस गतिरोध को दूर किया जाए।

3.पिछले काफी समय से ऐसा देखा जा रहा है की रिटेलर्स और होलसेलर लगातार सस्ता और मंदा माल अपने चंद पैसे के फायदे के लिए असली नकली सब माल खरीद कर बाजार में बेच रहे हैं इस पर बहुत मंथन के बाद में तय किया गया जो रिटेलर और होलसेलर नकली सामान बेचकर समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन सभी को डिस्टीब्यूटर्स उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल एक बार आघा करेगा, और उनके नहीं मानने पर सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स उनका बहिष्कार करेंगे। और कोई भी माल उनको नहीं दिया जाएगा।
डिस्टीब्यूटर्स होलसेल एवं रिटेलर बाजार की मुख्य कडी है अगर हम सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों के लिए ऑनलाइन माल ना खरीदने का निश्चय करें तो ही आने वाला वक्त हमारे हाथ में रहेगा और अगर हम इसी प्रकार से काम करते रहे और ऑनलाइन को बढ़ावा देते रहे हैं तो यह वक्त हमारे हाथ से फिसल जाएगा और कहीं ना कहीं हमें अपनी-अपनी दुकानें अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इन्हें कंपनियों में डिलीवरी ब्वॉय स्टोर इंचार्ज, अकाउंटेंट की नौकरी करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अपने भविष्य को बचाने के लिए हमें कहीं ना कहीं ऑनलाइन को हतोत्साहित करना चाहिए जिसमें सभी को एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा अपने चंद रूपों के फायदे के लिए हम अपना भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं। जबकि पिछले दिनों प्रेस के माध्यम से हमें यह भी जानकारी मिली है कि बहुत सारी ऑनलाइन कंपनियों से नकली माल बाजार तक पहुंचाया जा रहा है।

4.सभा में उपस्थित सभी डिस्ट्रीब्यूटर भाइयों को  एमएसएमई डिफॉल्टर दुकानदार पैसे नहीं देते है उनसें पेमेंट कलेक्शन में मदद की मुहिम चलाई जा रही है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

5.सभा में बहुत सारे व्यापारी ने बताया है कि 17-18 के जीएसटी के संबंध में डिपार्टमेंट से नोटिस आ रहे हैं जनरल हाउस में तय किया गया कि बहुत जल्द जीएसटी के बड़े अधिकारीयों से मिलकर वित्तीय वर्ष 2017-18,  2018-19 के विषय में जो दिक्कत व्यापारियों को आ रही है उसके समाधान की कोशिश की जाएगी।

6. सभा में अवगत कराया गया बहुत सारे हमारे व्यापारी भाई स्टॉक गोडाउन इंश्योरेंस नहीं लेते हैं इसमें किसी अनहोनी के चलते व्यापारियों को बहुत भारी  नुकसान देखना पड़ता है, इस संबंध में सभा में अवगत कराया गया की इंश्योरेंस लेना कितना जरूरी है और इस संबंध में संस्था बहुत जल्दी एक इंश्योरेंस मेला लगाएगी। जिसमें विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों को बुलाकर एक छत के नीचे व्यापारियों को सुविधा देने की कोशिश की जाएगी।
आज की सभा में सभी वितरक  बंधुओं ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी बात कही आज की सभा में संरक्षक राजकुमार रेखी, राजेश सिंघल, संजीव अग्रवाल,
सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक सिंघल, महासचिव कमलजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, गोपाल गर्ग, अनिल कुमार भोला, सह सचिव अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रवीण वाधवा, अशोक ठाकुर, आयुषी गोयल, पायल नागलिया, कपिल कुमार, शुभम गर्ग, पुनीत वाधवा के साथ-साथ शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश गुप्ता जी भी उपस्थित थे। सभा में उपस्थित कुल 93 लोगों की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button