
ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के प्रथम चरण के कार्यों का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया है। नगर निगम ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग का शिलान्यास किया। राफ्टिंग बेसिक स्टेशन की आधारशिला भी उन्होंने रखी गई।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत यह काम किए जाने हैं। केंद्र सरकार इस कॉरिडोर निर्माण के होने वाले कामों के लिए पहली किस्त जारी कर चुकी है तथा इस योजना के तहत किए जाने वाले अन्य कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करने का काम जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हरिद्वार और ऋषिकेश चार धाम यात्रा की पहले प्रवेश द्वार है। इन स्थानों पर बाहर से आने वाले यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिलना पहली जरूरत थी। अब तक देखा गया था कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। यही नहीं यात्रा के दौरान सड़कों पर वाहनों के भारी दबाव और लोगों के द्वारा सड़कों के दोनों ओर अवैध तरीके से बेहतरतीब गाड़ियों को खड़ी करने के कारण कई-कई घंटे लंबे जाम लग जाते थे। उन्होंने कहा कि यहां पार्किंग की सुविधा विकसित होने से जाम से यात्रियों को मुक्ति मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग का व्यवसाय बहुत बड़े स्तर पर विकसित हो चुका है इसे अगर व्यवस्थित तरीके से किया जाए तो इससे युवाओं को रोजगार के अवसर ही नहीं पड़ेंगे बल्कि राज्य के साहसिक पर्यटन और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए एक बेहतर सफलता के द्वार खुल जाएंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही शहरों को इस कॉरिडोर के निर्माण से बड़ा फायदा होगा तथा रोजगार व व्यवसाय दोनों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।