निशुल्क पानी का वितरण किया गया |

बिजनौर – आज 5 जून 2023 को एक बार फिर ऑल इंडिया पयामैय इंसानियत यूनिट नगीना की तरफ से निशुल्क पानी का वितरण किया गया ऑल इंडिया पयामै इंसानियत यूनिट का मकसद इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले मुसाफिरों को ठंडा पानी पिला कर उनको कुछ सुकून देने का काम किया जाता है इस मौके पर समाजसेवी तंजील आलम ने बताया कि हमारा मकसद भारत में भाईचारे का पैगाम देना हिंदू मुस्लिम एकता पर बल देना उसी के तहत यह निशुल्क पानी का वितरण हो या जाड़ों में चाय का वितरण हो या कंबल और लिहाज और गर्म कपड़े वगैरह या गरीब बच्चों की शादी का मामला हो इसका मकसद बिना किसी धर्म जात बिना किसी भेदभाव के काम किया जाता है ऑल इंडिया पयाम इंसानियत का आगे भी इस तरह के प्रोग्राम इंशा अल्लाह ताला जारी रहेगा हम सभी समाजसेवियों से अपील करते हैं कि वह भी आगे आए और इस पुण्य के काम में हिस्सा ले और सभी जगह इस तरह का प्रोग्राम पानी वितरण हो या शरबत वितरण हो उसका करें इस मौके पर शैख मेराज हुसैन कफील सलीम दिलशाद एडवोकेट एम टी रहमान नगीना नगरपालिका मेंबर उस्मान जैदी मौलाना आमिर अरीब शब्बन साइन मोइनुद्दीन कादरी वगैरा ने इस पुण्य के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अल्लाह ताला हमें आगे भी ऐसे काम करने की प्रेरणा देता रहे