उत्तर प्रदेशखेल

निःशुल्क कायकिंग एंड केनोइगं प्रशिक्षण केन्द्र का किया गया उद्घाटन |

बिजनौर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज दोपहर ग्राम अम्हेड़ा स्थित अमृत सरोवर पर जिले के पहले निःशुल्क कायकिंग एंड केनोइगं प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, कोच फिरोज सहित अन्य अधिकरीगण, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि इसी वर्ष माह मई में पीली डेम पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय कायकिंग एंड केनोइगं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद निर्णय लिया गया था कि जिले में कायकिंग एंड केनोइगं के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय युवा एवं युवतियों को प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनाने के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, इसी परिपेक्ष्य में आज जिला बिजनौर में ग्राम अम्हेड़ा स्थित अमृत सरोवर पर प्रथम कायकिंग एंड केनोइगं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है, युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के खेल मंत्रालय द्वारा एक प्रोफेशनल कोच भी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा युवाओं को प्रातः 06ः00 बजे से 07ः00 बजे एवं शाम को 04ः00 बजे से 06ः00 तक प्रतिदिन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में कायकिंग एंड केनोइगं की सफलता के दृष्टिगत इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि कायकिंग एंड केनोइगं स्पोर्टस में जहां युवा एवं युवतियों को एडवेंचर एवं हिम्मत से भरपूर अवसर प्राप्त होंगे, वहीं यह खेल उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी संगमील साबित होगा। उन्होंने बताया कि कायकिंग एंड केनोइगं खेल राष्ट्रीय एवं अंतराट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेलों की श्रेणी में आता है, जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, विशेष रूप से फौज में इस खेल के खिलाडियों को प्राथमिकता के आधार नियुक्ति के अवसर प्राप्त होते हैं। इसके अलावा कायकिंग एंड केनोइगं के साहसी खेल में ख्याति भी बोनस के रूप में प्राप्त होती है। उन्होंने स्थानीय युवाओं का आहवान किया कि कायकिंग एंड केनोइगं अपने जिले और अपने क्षेत्र में कायकिंग एंड केनोइगं का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करंे और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त किए गए प्रोफशनल कोच फिरोज द्वारा अमृत सरोवर के विशाल तालाब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अभ्यास कराया गया, अभ्यास के दौरान प्रशिक्षुआंे के शानदार प्रदर्शन पर जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गई। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए प्रोफशनल कोच के मोबाइल नंबर 9058121287 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button