गर्भवती महिलाओं को खाने की सामग्री और प्रोटीन के डिब्बे बांटे गए।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) स्वर्गीय रमेश चंद माहेश्वरी एवं श्रीमती पुष्प लता माहेश्वरी की स्मृति में राधे राधे वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था द्वारा गोद लिए गए गांव में 85 गर्भवती महिलाओं को खाने की सामग्री और प्रोटीन के डिब्बे बांटे गए।ग्राम पंचायत खैरुल्लापुर स्थित सचिवालय में कुपोषण के खिलाफ एक जंग जच्चा बच्चा रक्षा विषय पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर डॉ प्रवीण लता नय्यर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जरूरतमंद महिलाओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो जाती है इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों की जांच भी की गई और उनसे ठंड के मौसम में सावधानी बरतने का आह्वान किया गया ।अंत में राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष नीलम माहेश्वरी ने कार्यक्रम कहा कि आगे भी समय-समय पर होते रहेंगे कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया वही कार्यक्रम संयोजक विवेक माहेश्वरी और निशा महेश्वरी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रीना और संचालन वरिष्ठ कवि तथा साहित्यकार प्रदीप डेजी ने किया इस अवसर पर विवेक माहेश्वरी, निशा महेश्वरी, देवेंद्र कुमार, आरती वर्मा, संदीप महेश्वरी, ममता देवी ,सावित्री देवी, रिशु अग्रवाल, नीलम हांडा, रजनी तागरा, अंजु अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।



