तौसीफ समेत पांचों शूटर अरेस्ट

पटना। पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत पांच शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस ने कहा कि तौसीफ, निशु सहित पांच को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक देर रात तक कोलकाता के अलग-अलग इलाके में छापामारी की गई। वहीं, एसटीएफ ने अन्य तीन मददगारों को भी पटना और बक्सर से गिरफ्तार किया है। ऐसे में इस हत्याकांड में शामिल अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की एक संयुक्त टीम ने इसी मामले में न्यू टाउन से पांच लोगों को हिरासत में लिया था।
अधिकारी ने बताया था कि गेस्ट हाउस में मिले लोगों में से एक संदिग्ध के पैर में चोटें आईं और उसे एंबुलेंस में ले जाया गया। गेस्ट हाउस से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पूछताछ के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें अभी भी यकीन नहीं है कि इनमें से कोई भी मिश्रा की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था या नहीं बता दें कि बिहार के बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।