
देहरादून/ इंदिरा नगर वसंत विहार स्थित चैतन्य स्कूल में बुधवार को दोपहर के समय भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि बच्चों के छुट्टी होने का समय हो चुका था। एक तरफ स्कूल में हवन चल रहा था जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे और टीचर भी हवन में शामिल थे। कुछ बच्चे बाहर निकल चुके थे और कुछ बच्चे स्कूल के अंदर थे। इतने में एक कमरे में ब्लास्ट हुआ जिसकी जानकारी एक बच्चे ने दी। पूरा स्कूल परिसर में भीषण धुआं भर गया।
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित निकल गए है। बता दें कि जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, वह कमरा स्कूल यूनिफॉर्म से रहित था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और इसका पूरी तरह से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
जांच का विषय है कि इतने बड़े स्कूल का संचालन होने के बाद भी अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे।
बहरहाल, आग जिस कारण से भी लगी हो यह अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है परंतु प्रथम प्राथमिकता के अनुसार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और घटनास्थल की पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है।