
देहरादून : देहरादून के दिलाराम बाजार में राज प्लाजा परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया | राहत की बात ये है कि आग से जन हानि नहीं हुई है | बताया जा रहा है कि दुकान विजय केवड़िया की है, जिसमें ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ था । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है | गुरुवार सुबह लोगों ने दुकान से धुआं उठता हुआ देखा तो दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया |
दमकल की पांच गाड़ियां तत्काल आग बुझाने पहुंच गईं | आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा ज़िसमे काफी सामान जलकर खाक हो गया, आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अभी आकलन नहीं किया गया है |
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है | हालांकि पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी | राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में तीसरी मंजिल पर संचालक विजय केवड़िया का ट्रेनिंग सेंटर है | इसी ऑफिस में आज सुबह अचानक आग लगी | प्लाज़ा के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई | जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची तब तक बराबर के बलदेव जायसवाल लाइट की दुकान में भी आग की लपटें पहुंच गईं | धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया | फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया |