मल्लिका ए रसोई का फिनाले देहरादून में 16 से 18 दिसंबर को
- देशभर से दूर नगरी में इकट्ठा हो रहे फाइनलिस्ट
- पिछले 1 साल से अलग-अलग शहरों में चल रहे थे कुकिंग कॉन्टेस्ट
देहरादून। मॉम्स मैजिक कुकिंग द्वारा आयोजित मल्लिका ए रसोई का सीजन तीन का फिनाले 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक देहरादून में होने जा रहा है। वही 1 दिन के नॉन कुकिंग कांटेक्ट में होमशॉफस भी प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आयोजक समीक्षा अग्रवाल ने बताया कि मॉम्स मैजिक कुकिंग हर साल ऑल इंडिया लेवल का यह कुकिंग कॉन्टेस्ट आयोजित करता है इस बार यह आयोजन देहरादून में होने जा रहा है जिसकी तैयारी पिछले लगभग एक साल से चल रही है। जनवरी से इस प्रतियोगिता में कुछ ऑडिशंस के द्वारा सिलेक्टेड कंटेस्टेंट्स को सेमी फिनाले में ले जाया गया और सेमी फिनाले से ग्रैंड फिनाले में ले जाया जा रहा है। जिसमे 10 राज्यों से 17 कंटेस्टेंट्स चुने गए है जो अब देहरादून आ रहे जा, दिल्ली का मशहूर क्यूलिनरी कॉलेज इंडियन बेकिंग कलीनरी एकेडमी से 20 छात्र भी इसमें हिस्सा ले रहे है। यह कॉन्टेस्ट ए ए आर रिजॉर्ट में रखा जा रहा है।
समीक्षा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑल इंडिया कांटेस्ट में उनके सहयोग के लिए सबसे पहले सलोनी मस्टर्ड ऑयल आगे आए और फिर अमूल ने भी बड़ चड़ कर इसमें हिस्सा लिया। बहुला फाउंडेशन जो महिलाओं के लिए हमेशा से कार्य करता है वह इसमें पावर्ड बाय के रूप में आगे आया। समीक्षा ने कहा कि इसी के साथ जिन लोगों को इस आयोजन का पता देर से चला और इसमें हिस्सा नहीं ले पाए उनके लिए निराश होने की बात नहीं है, 17 दिसंबर को नॉन फायर कुकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन देहरादून के होम शेफस के लिए किया जा रहा है जिसमें उनको दो राउंड क्लियर करने होंगे और उनमें से 1 विनर घोषित किया जाएगा वहीं सभी प्रतिभागियों को बहुत से इनाम दे कर सम्मानित भी किया जाएगा । समीक्षा ने फिनाले में पहुंचे सभी प्रतिभागियों के नाम भी बताए। अर्चना गोयल – हरिद्वार, वेरा म पशेन- मुंबई, रितिक- हरियाण, कविता मालिक हरयाणा, संतोष बॉन्दिआ ओड़िसा,सारिका अग्रवाल ओड़िसा, नेहा अग्रवाल ओड़िसा, पूनम जैन मध्या प्रदेश, उर्वशी बेलनी राजस्थान, नेहा मिश्रा दिल्ली, विधि गुप्ता दिल्ली, किरण शाह देहरादून, ऋतू जायसवाल लख्नऊ, सीमा सैयद गुजरात, सोनल पंचाल् गुजरात, पायल टेलर गुजरात और शिखा गुप्ता पंजाब लुधिआना से शामिल है। समीक्षा ने बताया कि बतौर जज देश की जाने-माने शेफ गौतम चौधरी, बालेंद्र सिंह, वेंकटेश शर्मा, आशीष सिंह, प्रेम राम, मोहित नेगी, राहुल वली, मोहन रावत देहरादून आ रहे हैं जो सभी प्रतिभागियों के बने व्यंजनों को चखेंगे और मास्टर क्लास भी देंगे।