
गौचर / चमोली(ललिता प्रसाद लखेड़ा)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन के बैनर तले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ थराली ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। डीलरों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे सरकारी सस्ता गल्ला संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी थराली ब्लॉक अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं से मात्र काम ले रही है जिसके ऐवज में उन्हें कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया डीलरों को उचित मानदेय तथा पुराने लंबित बिलों का भुगतान, कोरोना काल में जान गवा चुके डीलरों के परिजनों को सरकारी सहायता, किराया भाड़ा को लेकर तहसील थराली के सभी डीलर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले अपने प्रतिष्ठान बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।