02 से 10 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण कराया जाएगा उपलब्ध- शक्ति शरण श्रीवास्तव |

बिजनौर – परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शक्ति शरण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल अत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12 नगर पालिका परिषद क्रमशः बिजनौर, किरतपुर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, शेरकोट, स्योहारा, चान्दपुर, अफजलगढ़, नहटौर, नूरपुर व हल्दौर में उक्त योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजनार्न्तगत रोजगार करने एवं रोजगार बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत ऋण अधिकतम धनराशि 2.00 लाख एवं समूह ऋण (ग्रुप लोन) अधिकतम 10.00 लाख तक ब्याज सब्सिडी युक्त ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से ऋण आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लाभार्थियों का ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित होगा, उन्हें ब्याज सब्सिडी के रूप में 07 प्रतिशत से अधिक लगने वाला ब्याज के रूप में “पैसा पोर्टल” के माध्यम से सीधे लाभार्थी के ऋण खाते में दी जायेगी। उन्होंने पात्रता पातत्रा की शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उक्त निकार्यों की शहरी क्षेत्र की सीमा में निवास करता हो, जिसकी वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की बैंक खाते की पास बुक की छाया प्रति, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), आवेदक के दो फोटो नोटरी द्वारा प्रमाणित, एक शपथ पत्र रू0 10/- के स्टाम्प पेपर पर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन पत्र कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कमरा नं0 301 विकास भवन बिजनौर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।