दर्जनों गरीब मजदूरों के परिवार सरकारी योजना से बनने वाले शौचालय से वंचित |

बिजनौर – ( बढ़ापुर ) ग्राम कायमनगर दोदराजपुर में आज भी दलित व अन्य समाज के परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के लाभ से वंचित। नथ्वा सिंह के विकलांग पुत्र बब्लू के परिवार में 3 पुत्री व 2 पुत्र समेत 7लोगों का परिवार है।2016में बब्लू के छप्पर के मकान में सरकारी योजना से पूर्व प्रधान व ब्लाक कोतवाली के पूर्व सेकेट्री ने सरकारी धन से शौचालय का निर्माण कराया।लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ कर तैयारी का दिखाकर शौचालय की दीवार पर बाबूराम का नाम लिखकर धन का बंदरबांट करने का बाबू राम की पत्नी ने आरोप लगाया। उसने बताते हुए कहा कि मेरा पति व मेरा एक पुत्र भी विकलांग है। मैन गांव के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान से भी प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनवाने व अधूरे पड़े शौचालय का निर्माण कराने की गुहार लगाती चली आ रही हुं। लेकिन हम दलित समाज के गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे मेरा परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर इस छप्पर के मकान में रहने व पास के जंगल में रात व दिन में खुले आसमान के नीचे शौच करने जाने के लिए मजबूर हैं।