मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण |

बिजनौर – मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी जलीलपुर सहित कुल 08 अधिकारी एवं कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, सभी का एक दिन का वेतन काटने तथा विभागाध्यक्षों को उनका स्पष्टीकरण तलब करने के दिए गए निर्देश |मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज शासकीय कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में जन सुनवाई के माध्यम से जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयपूर्वक उपस्थित सुनिश्चित करने के दृष्टिगत खण्ड विकास, बाल विकास, एनआरएलएम कार्यालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 08 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी का 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, पूर्ण बोरा आज विकास खण्ड कार्यालय जलीलपुर, बाल विकास परियोजना कार्यालय, जलीलपुर, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय, ब्लाक जलीलपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलीलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलीलपुर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में भारी गंदगी पाई गई तथा डा0 जसप्रीत सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, श्रीमती झान्वी लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स राहुल चौधरी, ऋतु चौहान तथा सुनीता अनुपस्थित पाए गए। डा0 जसप्रीत चहल, प्रभारी चिकित्साधिकारी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल में एक मरीज घायल अवस्था में पाया गया, जिसका इलाज करने के लिए वहॉं कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। पूर्ण बोरा द्वारा विकास खण्ड कार्यालय, जलीलपुर के निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) अनुपस्थित पाए गए जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में महेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी, जलीलपुर अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने तथा कार्यालयाध्यक्षों से अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन सुनवाई कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा तत्समय कोई अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।