
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
रविवार को सुबह मूसलाधार बारिश के चलते देर ही से सही पर टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी ग्रुप के हिमालयन वॉरियर्स द्वारा एक बार फिर से एकत्रित होकर अपने इस मुहिम को पुनः सफल बनाया।
रविवार को अपने स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोपेश्वर बाईपास के समीप नवग्रह पार्क से केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर व फायर स्टेशन गोपेश्वर के मध्य चलाया गया। इस अभियान में भारतीय सेना में सेवारत अभिषेक भारती ने भी भाग लिया, जो वर्तमान में जम्मू में पोस्टिंग हैं। साथ ही आज के इस स्वच्छता अभियान में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अंत में सुभाषनगर गोपेश्वर से वर्तमान नगरपालिका पार्षद श्री सूर्यप्रकाश पुरोहित ने पूरी टीम को जलपान की व्यवस्था की।
टीम से जुड़े डॉ. डी.एस.कुवंर ने बताया कि टुवडर्स ह्युमैनिटी ग्रुप 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को हर रविवार को निशुल्क कोचिंग भी करा रहा है। यह ग्रुप अब तक 20 क्विंटल से अधिक प्लास्टिक कचरा, कांच की बोतलें सहित अन्य कचरों को इकट्ठा करके नगरपालिका गोपेश्वर को रिसाइक्लिंग के लिए दे चुका है।
ग्रुप ने सभी से अपील की है कि वे नगर को एवं अपने आसपास कूड़ा न करें, शराबियों को खुद सोचना चाहिए कि पार्क शराब पीने के लिए नहीं बनाएं गए है। फिर भी यदि आप ऐसे स्थानों में शराब पीते हैं तो कम से कम बोतलों को वहीं किसी एक किनारे पर रखनें का कष्ट करें, क्योंकि जंगल के बीचोबीच बोतलों को फेंकने से जंगल भी नष्ट होंगे एवं जानवरों को भी खतरा होगा।