
चमोली। तहसील के रंडोली जूनियर हाईस्कूल से अंग्रेजी के अध्यापक को दीर्घकालीन व्यवस्था पर प्राइमरी स्कूल खेती भेज दिया गया है।विभाग द्वारा शिक्षक को अन्यत्र भेजे जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। स्कूल के अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिनेश नेगी और ग्राम प्रधान विक्रम नेगी ने बताया कि बीती 27 जनवरी को खण्ड शिक्षा अधिकारी गैरसैंण विनोद कुमार मटूणा के आदेश पर अंग्रेजी के अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय खेती में दीर्घ कालीन व्यवस्था पर भेज दिया गया। इससे जूनियर हाईस्कूल रंडोली के छात्र अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय को पढ़ने से वंचित हो गए हैं।
ग्रामीण बादर सिंह, पुष्कर सिंह, दिनेश सिंह व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, रेखा देवी, गंगा देवी, अरुणा देवी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनके विद्यालय में अंग्रेजी विषय के अध्यापक की व्यवस्था नहीं की गई तो वे समस्त ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी ओर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मटूणा का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय खेती में विद्यार्थी अधिक होने के कारण ये व्यवस्था की गई है।