लक्सर। शहर में बच्चों के आपसी झगड़े में बच्चों के परिजन भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द के दो पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। वहीं बच्चों के झगड़े में बड़ों ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। इसके चलते मामले की जानकारी लक्सर पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझाते हुए कोतवाली आने को कहा गया। दोनों पक्ष कोतवाली लक्सर पहुंच गए। मगर प्रथम पक्ष यूनुस पुत्र लियाकत व तसव्वुर पुत्र लियाकत और दूसरे पक्ष के गुलशेर पुत्र बुन्दू व शाहनवाज़ पुत्र गुलशेर, शकहज़ाद पुत्र अकबर अली दोनों पक्ष कोतवाली आकर बाहर खड़े होकर लड़ाई झगड़ा कर शांति अवस्था भंग करने लगे। पुलिस के लाख समझाने पर भी वह मानने को राजी नहीं हुए। एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। जिसके चलते दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर बड़ों में तकरार हो गई। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।