उत्तर प्रदेशसामाजिक
बुर्जुग को पुत्र वधू ने दरबदर की ठोकरें खाने को किया मजबूर।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) एक बुर्जुग अपने ही घर मे जगह पाने को गिड़गिड़ा रहा है अपने पुत्र की वधू के सामने जी हां आपके बताते चले नजीबाबाद का एक बुर्जुग व्यक्ति जिसका नाम रोहतास है बुजुर्ग व्यक्ति व उसकी दो अन्य बेटियों ने के रोहतास के बेटे की पत्नी ने बुजुर्ग रोहतास को घर से निकाल दिया और बुजुर्ग खा रहा है दरबदर की ठोकरें रोहतास ने कुछ दिन तो अपनी बेटियो के घर में पनाह ली पर जब भी वो अपने घर जाता है उसके बेटे को पत्नी दरवाजे बंद कर लेती है और अगर दरवाजा खुल रहा होता है तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देती है अब रोहतास ने कानून का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की लगाई गुहार।