एलसीओ, एमएसओ और प्रसारणकर्ता, तीनो एक छत के नीचे लाने का प्रयास : डॉ. ए के रस्तोगी
नई दिल्ली : आविष्कार मीडिया ग्रुप के संस्थापक व भारतीय आविष्कार डिश एंटीना संघ (AIADAS) के अध्यक्ष डॉ. ए के रस्तोगी द्वारा आयोजित, समाचार प्रसारण के भविष्य पर पैनल, वक्ता के रूप में सोमवार को दिल्ली के द ललित होटल मे सेटकैब संगोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया | सेटकैब संगोष्ठी मे टीवी उद्योग से निर्बाध प्रवाह , NTO विनियमन, नई तखनिक,कैसे एलसीओ, एमएसओ और प्रसारणकर्ता तीनो एक छत के नीचे काम करे , केबल व्यवसाय मे अदालत का हास्तछेप, नये कानून और समाचार चैनलों के व्यवसाय के वर्तमान और भविष्य आदि पर चर्चा हुई | रेवेन्यू जनरेशन आइडियाज के लिए मॉडल भी पेश किया गया और साथ ही 1 मीडिया इन्टरनैशनल के डारेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा कम्प्यूटर जगत मे नई तकनिक रूमब्र नामक दुनिया का पहला वाल्लटॉप कम्प्यूटर का अडवांस लाइव डेमो दिया गया, ज़िसमे रवींद्र नारायण एमडी और अध्यक्ष पीटीसी नेटवर्क, गुलाब मखीजा सीएफओ और सीईओ इंडिया टीवी एल.वी. कृष्णन सीईओ, टैम मीडिया रिसर्च प्रा. लिमिटेड, अमिताभ श्रीवास्तव निर्देशक 1 मीडिया इंटरनेशनल, आर.जय कृष्ण (मॉडरेटर) महासचिव, एनबीएफ इशिता (सह मॉडरेटर) ) एसोसिएट – पॉलिसी एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, एनबीएफ; संस्थापक, ब्लैक एंड व्हाइट एंटरप्राइज शाबाश अनिल कुमार रस्तोगी, मौजुद रहे |
डॉ. एके रस्तोगी ने बताया कि वर्ष 1995 में गठित भारतीय आविष्कार डिश एंटीना संघ (AIADAS) की छत्रछाया में काम करने वाली एक समर्पित प्रिंट मीडिया कंपनी ‘आविष्कार मीडिया ग्रुप’ ; प्रसारण और केबल टीवी क्षेत्र, दूरसंचार, प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन उद्योग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आदि पर कई घटनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से कार्ये किया जाता है |
डॉ. एके रस्तोगी ने बताया आविष्कार मीडिया ग्रुप’ केवल प्रिंट तक ही सीमित नहीं है, आविष्कार मीडिया ग्रुप भी योग्य व्यक्तित्वों (प्रसारण, मीडिया, आईपीटीवी, ओटीटी, डीटीएच, सीएटीवी, आईएसपी, वितरण और प्रौद्योगिकी क्षेत्र) को वार्षिक बीसीएस रत्न पुरस्कार प्रदान करके पूरी टीम के साथ मिलकर उन्हें सम्मानित करता है। सितंबर-अक्टूबर में लगभग 25000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली अपनी वार्षिक ड्राइव ‘चेतना यात्रा’ के माध्यम से उपभोक्ताओं से लेकर एलसीओ, एमएसओ से लेकर ब्रॉडकास्टरों तक ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र का विस्तार। इनके अलावा, समूह प्रसारण और केबल टीवी सेवाओं, दूरसंचार क्षेत्र और बहुत कुछ पर चर्चा करते हुए सालाना एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम ‘SATCAB संगोष्ठी’ भी आयोजित करता है।