राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई।

बिजनौर – ( मंडावली ) ग्राम भागू वाला में को हिमालयन फैमिली ढाबा मैं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए पत्रकारगणो भाई और बहनों ने उपस्थित होकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मानपाल सिंह रहे और अध्यक्षता जिला प्रभारी डॉक्टर मुसीबफुल हक ने की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रहमान अल्वी उर्फ भूरा ने क्या। आयोजित प्रोग्राम में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार विमर्श किये, सभी ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ( रजि.) संगठन को जिला बिजनौर में सक्रिय करने का संकल्प लिया। डॉक्टर मुसीफुल हक को जिला प्रभारी, और वरिष्ठ पत्रकार सतीश वर्मा को संगठन में जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। याकूब मलिक, एवं प्रीतम सिंह राठी को जिला संरक्षक, आकाश ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, जिला महासचिव, संदीप उपाध्याय और सूर्यांशु को जिला सचिव, मोहम्मद सलमान एवं अब्दुल्ला को जिला सह सचिव, अर्पित वर्मा को जिला संगठन मंत्री, संदीप जोशी एवं साबिर मलिक को जिला मीडिया प्रभारी, राकेश शर्मा एव रविंद्र कुमार को जिला प्रवक्ता, आसिफ एडवोकेट विधिक कानून सलाहकार, रईस अहमद जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किए गए । प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमानपाल सिंह ने संगठन के प्रतीक अपने विचार रखते हुए संगठन के बारे में भली भांति सभी को संगठन की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। आयोजन में उपस्थित हुए सभी को गले में फूल मालाए पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मुस्तकीम अहमद ने आयोजन में उपस्थित सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजिस.)संगठन के बारे में बताते हुए कहा हमारा संगठन पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक सशक्त मंच है उन्होंने कहा यदि हम सब मिलकर ईमानदारी निडर और नैतिक पत्रकारिता करें तो हम पत्रकारिता की संस्कृति को और मजबूत बनासकते हैं। आयोजन में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह, अब्दुल रहमान अल्वी उर्फ भूरा ,शरीफ मलिक, मोहम्मद शाकिर, मास्टर रविंद्र कुमार ,मास्टर आकाश ठाकुर ,सलमान अहमद, सूर्यांशु ,संदीप उपाध्याय ,याकूब मलिक ,साबिर मलिक ,राकेश शर्मा ,देवेंद्र शर्मा,आसिफ एडवोकेट, मुकेश राजपूत, संदीप जोशी, प्रीतम सिंह राठी ,मोहम्मद अरशद ,मोबिन हसन, ,सपना वर्मा ,डॉक्टर अरुणिमा ,सतीश वर्मा ,अर्पित वर्मा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।