उत्तर प्रदेशअपराध

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई अपने पति की हत्या।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) दो दिन पहले बुधवार की सुबह नजीबाबाद पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जाफराबाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मथुरापुर मोर के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने भी घटना स्थल का दौरा कर, घटना की विस्तृत जांच के लिए टीम गठित कर दी गई थीं। नजीबाबाद पुलिस ने वादी की सूचना के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।नजीबाबाद थाना क्षेत्र के तेज तर्रार एसआई सौरव सिंह थाना क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओं के अनावरण में देखने को अवश्य मिलते हैं। सौरव ने अभी तक नजीबाबाद थाना क्षेत्र में चोरी डकैती व लूट, अपहरण, बदमाशों के साथ मुठभेड़ जैसे कई बड़े मामलों में बड़ी सफलता हासिल की हैं। मथुरापुर मोर के इस अज्ञात शव मिलने वाले प्रकरण की गठित टीम में भी उनको शामिल किया गया था। मथुरापुर मोर मर्डर प्रकरण में भी नजीबाबाद पुलिस की टीम गठित होते ही सराय चौकी इंचार्ज सौरव सिंह ने स्थल और मृतक से जुड़े हर पहलुओं को बारीकी से छानबीन कर मात्र चौबीस घंटे में पूरी घटना के षडयंत्र का पर्दाफाश कर प्रेम प्रसंग में हुई उक्त हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना का षडयंत्र रचने वाले 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को जेल की हवा खिला दी हैं। आपको बता दें एसआई सौरव और अन्य पुलिस ने घटना के दिन से घटनास्थल का और मृतक से जुड़े हर पहुलओं को बारीकी से छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान रहीस पुत्र अकबर निवासी सुल्तानपुर आदमपुर वार्ड न0 5 थाना लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के रूप में हुई थी। मृतक रहीस की शादी 20 वर्ष पूर्व दिलशाना के साथ हुयी थी। अभियुक्त जावेद अली पुत्र मौ० यामीन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर वार्ड न0 5 थाना लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड का रहने वाला है जिसका प्रेम प्रसंग मृतक रहीस की पत्नि दिलशाना से शादी के 01 वर्ष बाद से ही हो गई तथा दोनो की जान पहचान व सम्बन्ध बन गये थे। अभियुक्त जावेद अली तथा मृतक की पत्नि दिलशाना एक दूसरे से प्यार करते है। अभि० जावेद अली का मृतक रहीस घर आना जाना लगा रहता था। दिलशाना अपने परिवार के साथ किराये के मकान मे रह रही थी दिलशाना का पति रहीस आये दिन शराब पीकर दिलशाना के साथ मारपीट व गाली गलौच तथा उत्पीडन करता रहता था। इस चीज से अभियुक्त जावेद अली परेशान रहता था लगभग एक डेढ महीने पहले दिलशाना ने अभियुक्त जावेद अली से कहा कि रहीस मुझे आये दिन मारता पीटता है तथा घर में कोई खर्चा नही देता है तुम इसको रास्ते से हटा दो। तब अभियुक्त जावेद अली ने अपने चेले अब्दुल वाहिद पुत्र नईमुद्दीन निवासी कैथल थाना पथरी जिला हरिद्वार जो जावेद अली उपरोक्त के साथ गाडी चलाने का काम करता था से कहा कि मुझे कोई आदमी बताओ जो पैसे लेकर रहीस को हम लोगो के रास्ते से हटा दे। तब अब्दुल वाहिद ने 5-6 दिन बाद बताया कि एक आदमी आकाश पुत्र मनोज कुमार निवासी पथरी थाना पथरी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड है जो पैसे लेकर रहीस को मार सकता है। तो अभियुक्त जावेद अली ने अब्दुल वाहिद से रहीस को मारने के पैसे पूछे। तब अब्दुल वाहिद ने बताया कि एक लाख रूपया देना पडेगा। 50000 रूपये पहले लेंगे तथा बाकी 50000 रूपये काम होने के बाद लेंगे। अब्दुल वाहिद ने अभियुक्त जावेद अली की बात आकाश के साथ फोन पर बात करायी। तब अभियुक्त जावेद अली ने अब्दुल वाहिद को लगभग एक महीना पहले 40000 रूपये दिये थे। योजनानुसार दिनांक 27.08.2024 को शाम लगभग 08.30 बजे अब्दुल वाहिद व आकाश दोनो ने अभियुक्त जावेद को फोन करके कहा कि हम लोग अली चौक अड्डे पर दूसरे नम्बर के पैट्रोल पम्प के पास खड़े है तुम रहीस को किसी बहाने से गांव से बाहर ले आओ। रहीस बेरोजगार था तथा काम की तालाश कर रहा था इसलिए मृतक रहीस काम की तलाश में अभियुक्त जावेद अली के साथ चला गया। अभियुक्त जावेद अली, रहीस को लेकर अली चौक अड्डे पर दूसरे नम्बर के पैट्रोल पम्प सुल्तानपुर के पास पहुंच गया। अब्दुल वाहिद व आकाश ने अभियुक्त जावेद अली से कहा कि जो ट्रेन लक्सर से नजीबाबाद की तरफ जायेगी उसी से जायेगे। अभि० जावेद अली, मृतक रहीस को उन दोनो के पास छोडकर वापस अपने घर आ गया था। तब अगले दिन दिनांक 28.08.2024 को सुबह 03.56 बजे अभियुक्त अब्दुल वाहिद व आकाश ने रईस की हत्या कर दी तथा अब्दुल वाहिद और आकाश ने अभियुक्त जावेद को फोन करके बताया कि हमने रहीस को मार दिया है तुम्हारा काम हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button