कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजू जी घाघट के आवास से हुआ डोर टू दो जनसंपर्क।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भाजपा द्वारा संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक डोर टू डोर कार्यक्रम नगर के मोहल्ला रमपुरा में किया गया जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चर्चा की गई नकुल अग्रवाल ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जिन्हे भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है एक दूरदर्शी नेता समाज सुधारक और विद्वान थे जिनके योगदान ने आधुनिक भारत को आकार दिया जिला मंत्री राजन टंडन गोल्डी न बताया कि भाजपा सरकार ने 2016 में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन किया जिससे अनुसूचित जाति और जनजाति के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद को बढ़ाया गया मोहल्ला रमपुरा में डोर टू डोर घूम कर बाबा साहब के बारे में बताया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नकुल अग्रवाल राजन टंडन गोल्डी बिट्टू भटनागर सुविधा भटनागर अभिषेक यादव नगर मीडिया प्रभारी हिमांशु तायल डॉक्टर राजू घाघाट विनोद वीरेंद्र सिसोदिया विजय पाल अंकित जतिन अरविंद सलवान प्रदीप रोहित शुभम यश अमन मोहित।