उत्तराखंडदेहरादून

एसएसपी देहरादून की रणनीति से भू माफियाओं पर नकेल कसती दून पुलिस

  • भूमि सम्बंधी धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराकर भूमि के नक्शे में बदलाव कर की गई थी धोखाधड़ी

देहरादून। भूमि सम्बंधी धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराकर भूमि के नक्शे में बदलाव कर धोखाधड़ी की गई थी। एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भूमि, धोखाधड़ी संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिये गए थे।
थाना राजपुर पर वादी विवेक अग्रवाल, निवासी एस्लेहॉल देहरादून ने आकर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी भूमि मौजा किशनपुर में खसरा नंबर 300/341 पर तरुण भगोलीवाल आदि द्वारा अनाधिकृत व फर्जी रजिस्ट्री कराकर भूमि को नक्शे में बदलकर अतिक्रमण व धोखाधड़ी करते हुए उन्हें मारपीट व जान से मारने की धमकी दी है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0- 77/24, धारा 323/420/506 बनाम तरुण भगोलीवाल आदि पंजीकृत किया गया। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी से संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में दौराने विवेचना रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित अभिलेख प्राप्त किए गए। उक्त अभिलेखिय साक्ष्यो के आधार पर विवेचना में धारा 467, 468, 471, 120बी भादवि की बढ़ोतरी की गई तथा तरुण भगोलीवाल व मानस भगोलीवाल के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में साक्ष्य का संकलन किया गया। उपरोक्त प्रकरण में अनाधिकृत व फर्जी रजिस्ट्री कराने की गंभीरता के दृष्टिगत साक्ष्यो के आधार पर मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त तरुण भगोलीवाल व मानस भगोलीवाल को इंद्र बाबा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में तरुण भगोलीवाल पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश निवासी 159/11 इंद्र बाबा मार्ग राजपुर रोड थाना राजपुर देहरादून उम्र 58 वर्ष व मानस पुत्र तरुण  भगोलीवाल निवासी उपरोक्त पता उम्र 26 वर्ष शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button