उत्तर प्रदेशशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

72 सालों से रामपुर चाठा में बिजली सड़क न होने पर डीएम ने किया दौरा !

बिजनौर – ( नजीबाबाद) डीएम बिजनौर ने रामपुर चाठठा का दौरा कर बिजली वह सड़क जैसी अहम समस्या का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी जैसे पीडब्ल्यूडी वन विभाग क्या अधिकारियों से जानकारी ली गांव में उपस्थित लोगों को जल्दी इस बड़ी समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया वो विकास कार्य की समीक्षा की, ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए । इस समीक्षा बैठक मेंजिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा भाजपा जिला भूपेंद्र बॉबी भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा तिलकराज सैनी भाजपा जिला मंत्री युवा मोर्चा मुकुल तोमर ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगीना लोकसभा मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह निराला राकेश कौशिक नरेश सैनी सतेंद्र सैनी ग्राम प्रधान सोमदत्त सैनी, डी सी मनरेगा आर बी यादव , डी पी आर ओ शाश्वत आनंद, डीपीओ मुनेश्वर प्रसाद, उप जिला अधिकारी नजीबाबाद राजबहादुर, वी डी ओ नजीबाबाद ज्योति, एसीएमओ पर नायर, अधिकारी चिकित्सा प्रभारी नजीबाबाद अंकित चौधरी, वन रेंजर राजगढ़ प्रिंस कुमार इत्यादि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में डी एम व सी डी ओ ने ग्राम सभा रामपुरचाठा मैं खुली मीटिंग कर ग्रामीणों के समक्ष सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी करते हुए 45 परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध है पांच नएआवेदन करता है ,मनरेगा से 28 लाख का कार्य हो चुका है ,ओल्ड पेंशन 12 चल रही है ,दो अधूरी है विकलांग एक है, सरकारीआवास 44 बने हैं दो बनाए जाने हैं आयुष्मान कार्ड 238 बने हैं 30 बाकी है पेयजल मिशन में 180 कनेक्शन हो चुके हैं शेष हो जाएंगे इत्यादि जानकारी डीएम साहब के समक्ष कर्मचारियों अधिकारियों ने रखी ग्रामीणों ने बताया कि यह यह गांव आरक्षित वन क्षेत्र से घिरा है उत्तर प्रदेश का सीमांत गांव रामपुर चाठा देश की आजादी के समय से आज तक सड़क बिजली की सुविधाओं से वंचित है प्रदेश में सरकार आती जाती है समस्याएं उठाती है लेकिन रामपुरचाठा जस का तस है कुछ हुआ है तो सोलर लाइट मिली है । डीएम साहब ने आश्वासन देते हुए बताया की जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चल रही हैं उन्हें सभी विभाग गुणवत्ता और पूर्ण ईमानदारी के साथ ग्रामीणों को उपलब्ध कराए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button