फुट ओवर ब्रिज में एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय को अवगत कराया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेज एक पत्र में बताया कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य कराएं जा रहें हैं और यह रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है और बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति और महिलाएं भी शामिल यहां से रेल से यात्रा करते हैं आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि रेलवे द्वारा एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है जिसकी लंबाई 81.77 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। इस बनने वाले फुट ओवर ब्रिज में ऊपर चढ़ने और नीचे उतरने के लिए एक्सीलेटर और लिफ्ट लगाया जाना बेहद जरूरी है इससे बुजुर्ग बीमार यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढियां चढऩे की जरूरत नहीं होगी और उन्हे काफ़ी राहत मिलेगी उधर इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि आवश्यक कार्रवाही के लिए वाणिज्य निरीक्षक नजीबाबाद को भेज दिया गया है।