दिव्या ने डिकोपेज कला के गुर सिखाए
छोटे से ले कर बड़ो में दिखा इस कला को सीखने का उत्साह
देहरादून। डिकोपेज कला को लेकर सोमवार को एक वर्कशॉप का आयोजन वसंत विहार स्थित बीनस्टॉक में किया गया कार्यशाला में छोटे से लेकर बड़ों तक ने कुछ सीखने का उत्साह दिखाई दिया। डिव्स क्रिएशन की ओर से आयोजित कार्यशाला में आयोजक दिव्या बंसल ने सभी प्रतिभागियों को डिकोपेज जोकि टिशू पेपर से की जाने वाली एक कला है को लोगों को सिखाया। उन्होंने बताया कि इससे आप न सिर्फ अपने घर में पड़े यूजलेस सामान को दोबारा से रीक्रिएट कर साज सजावट सामग्री के रूप में तब्दील कर सकते हैं, वही घर में पड़े पुराने टिशु पेपर का भी इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं । कार्यशाला का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने रिबन काट एवं दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रिएटिविटी देखने को मिलती हैं जिसको कई तरह से उकेरा जा सकता है, जिसका एक जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि दिव्या बंसल जैसे युवा अपनी इस कला को लोगों तक पहुंचा रहे हैं । इस मौके पर बीनस्टॉक की डायरेक्टर राशि मित्तल भी मौजूद रहीं।