जाब्तागंज रेलक्रॉसिंग की सड़क को 31 अगस्त तक सही कराने का आश्वासन लिखित में दिया |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) रेलवे क्रॉसिंग की एप्रोच रोड तथा फाटक के बीच की रोड के मरम्मत कार्य का आश्वासन वरिष्ठ मंडल अभियंता ने दिया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री भारत सरकार को भेजी एक शिकायत में जाब्तागंज में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 2 सी की मंडी समिति को जोडने वाली रोड तथा रेलवे क्रासिंग के बीच की सड़क के समतल ना होने ,गहरे गहरे गड्ढे होने तथा रेलवे ट्रैक के सड़क से निकलने और आयदिन स्कूली अन्य वाहनो के सामने दुर्घटना का खतरा होने, छोटे-छोटे बच्चे जोकि साइकिल से निकलते हैं आए दिन चोटिल के संबंध में अवगत कराया था, शिकायत के परिपेक्ष में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ रॉकी तुहार के द्वारा लिखित में बताया गया है कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के कोटद्वार मार्ग स्थित मोहल्ला जाब्तागंज में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 2 सी की एप्रोच रोड तथा फाटक के बीच की रोड के मरम्मत का कार्य दिनांक 31 अगस्त तक करा दिया जायेगा। वही बीते दिनों शिकायत के बाद रेलवे ने कुछ हिस्से को सही कराया है।उधर इस मार्ग की नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के क्षेत्र मे आने वाली सड़क जोकि खराब स्थिति में पड़ी है जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे हो रखे हैं के संबंध में नगरपालिका को अवगत कराया गया है।