उत्तराखंड

डिस्ट्रीब्यूटरस ऑफ उत्तराखंड ने खोला हिंदुस्तान लीवर के खिलाफ मोर्चा

  • आज करेंगे जोरदार प्रदर्शन, पुतला दहन

देहरादून। डिस्ट्रीब्यूटरस ऑफ उत्तराखंड की एक आम सभा रविवार को पटेल नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। एफएमसीजी वितरक करीब करीब 70 प्रतिशत नामी-गिरामी कंपनी जैसे नेस्ले, हिंदुस्तान लीवर, अमूल, प्रोक्टर गैंबल, एमडीएच, फार्च्यून, गार्नियर, टाटा चाय, टाटा नमक, पतंजलि, ब्रिटानिया, पारले जी, कैपिटल फूड्स, पेडिग्री, हल्दीराम , घड़ी साबुन , चावी माचिस , धारा रिफाइंड इत्यादि इत्यादि के 89 डिस्ट्रीब्यूटर बंधु उपस्थित रहे । सभा में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज का मुख्य विषय हिंदुस्तान यूनीलीवर लीवर लिमिटेड द्वारा किए जा रहे हमारे सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर मैसेज एस एस मार्केटिंग के उत्पीड़न के खिलाफ रहा जिसमें आम सभा में संरक्षक राजेश सिंघल ने बताया कि कंपनी वालों से कई मीटिंग होने के बावजूद भी कंपनी वाले किसी भी प्रकार से सहयोग मैंव एसएस मार्केटिंग के अभिलाष गुप्ता जो पिछले 15 वर्षों से हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के विधिवत डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें बगैर किसी वाजिब कारण एवं पूर्व सूचना के कंपनी वालों ने वितरक पद से हटा दिया है जिसका की संस्था पुरजोर विरोध करती है। आज आज की सभा में विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और साथ ही सर्वसम्मति से तय किया गया हिंदुस्तान युनिलीवर के खिलाफ एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाए। विचार करने से यह तय रहा की  16 जनवरी को दिन में 3ः00 बजे गऊघाट आढ़त बाजार से शुरू होकर मोची गली रामलीला बाजार बाबूगंज होता हुआ दर्शनी गेट पर समाप्त होगा। सभा में यह भी तय किया गया कि कल हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड का पुतला भी फूंका जाएगा और अगर कंपनी ने को सकारात्मक कार्यवाही नहीं करी तो योजनाबद्ध तरीके से व्यापारिक बहिष्कार पूरे राज्य स्तर पर किया जाएगा।  प्रसिद्ध समाजसेवी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सब व्यापारी एक है और व्यापारियों की एकता ही सफलता का मूल मंत्र है। महासचिव कमल जीत शर्मा ने बताया कि हम समय-समय पर डिस्ट्रीब्यूटर को सरकार के बदल रहे कानून एवं तकनीकी अपग्रेडेशन के बारे में सेमिनार करते रहेंगे। आज की सभा राजकुमार रेखी के सानिध्य और विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थिति निम्न प्रकार से रही राजेश सिंघल संजीव अग्रवाल, कमलजीत शर्मा, विवेक अग्रवाल, विवेक सिंघल, पुनीत वाधवा, अजय गर्ग, पायल नागलिया, आयुषी गोयल, गोपाल गर्ग, अनिल भोला, अनुज जैन, सुधीर अग्रवाल, अजय मित्तल, अजय अग्रवाल शहर के जाने-माने एफएमसीजी ट्रेड से करीब करीब 70 प्रतिशत डिस्ट्रीब्यूटर बंधु उपस्थित थे ।
आज की सभा में डिस्ट्रीब्यूटरर्स ऑफ उत्तराखंड के उद्देश्य भी तय किए गए
1.कंपनी वालों का डिस्ट्रीब्यूटर्स पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ विरोध एवम् डिस्ट्रीब्यूर की मदद करना जिसमें
2.एरिया को डिवाइड करना से पहले डिस्ट्रीब्यूटर की एनओसी लेना
3. बगैर एनओसी के कंपनियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर को बदलना
4. कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूटर पर बेबुनियाद स्टॉक प्रेशर को कम कराना
5.क्लेम सेटेलमेंट में देर होने पर कंपनी वालों को दवाब देना और
6.जो इंस्टीट्यूशनल बिजनेस, मॉडर्न ट्रेड के नाम पर कंपनियां रेट कम करके माल बाजार में बेचने की कोशिश कर रही है उससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को हो रही पैसों के नुकसान के साथ साथ साख के नुकसान से बचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को मदद करना है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button