उत्तराखंड

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक के आश्वासन पर दिव्यांग छात्रों का धरना स्थगित

उत्तरकाशी। विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित हो गया है। बीते 25 नवम्बर से अनुदान की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में धरने पर बैठे नौगांव तुनाल्का विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चे धरने पर बैठे थे। रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण धरना स्थल पर पहुंच कर दृष्टि दिव्यांग बच्चों की पीडा सुनी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यहां मांग जायज है विचार प्रबंधन अपने स्तर से बीजों दो वर्षों से अनुदान न मिलने पर भी दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दे रही है। उन्होंने दृष्टि दिव्यांग बच्चों को मदद का भरोसा दिया। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री बिजल्वाण के आश्वासन पर दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर नौगांव तुनाल्का विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चे धरने पर बैठे थे। क्योंकि जो इनको आज तक सरकार की तरफ से अनुदान मिलता था उसको बीते अप्रैल 2021 से बंद कर दिया है। जिससे अब इन बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। इन के समर्थन में व्यापार मंडल बड़कोट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवकों ने दिव्यांगजन छात्रों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया था। बीते सोमवार को दिव्यांग जनों ने बड़कोट तहसील से मुख्य चौराहे होते हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनुदान को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ जमकर प्रदर्शन किया गया था। वहीं उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुदान देने की मांग की थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता विजयपाल रावत, एवं विधालय के प्रबंधक विजयलक्ष्मी जोशी , विरेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button