अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग।

बिजनौर – ( धामपुर ) भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं की सोमवार को तहसील में पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर सरकार की रोक के बाद क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है।तहसील में संपन्न पंचायत में तहसील अध्यक्ष कविराज सिंह ने बताया कि हरिद्वार में 16 जून से तीन दिवसीय वीआईपी घाट पर चिंतन शिविर होने जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। इसके लिए वह अभी से ही तैयारी कर लें। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से आवारा पशुओं से निजात दिलाने, जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने, विद्युत आपूर्ति तय शेडयूल के अनुसार किए जाने, क्षेत्र में अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने, नगर क्षेत्र में सड़क किनारे रेत बजरी डालकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।पंचायत में जिला उपाध्यक्ष हरिराज सिंह, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, पदम सिंह, नरदेव सिंह, अमित कुमार, हरिराज सिंह जाट, कन्हैया सिंह, जेगम अली, फुरकान खान, भारत सिंह, सीताराम सिंह, विजय जैन आदि रहे। संचालन अशोक चौहान ने किया।



