पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन का जवाब मांगा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) दिनांक 14-08-2025 को समस्त पत्रकार बंधुओं द्वारा आपको एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें यह स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि यदि 3 दिनों के भीतर लाइफ लाइन अस्पताल के डॉक्टर, उनके स्टाफ एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध,जिन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्रता, गाली-गलौज, लाठी-डंडे, लोहे की रॉड तथा लात-घूंसों से हमला किया था,कठोर कार्यवाही नहीं की गई, तो संपूर्ण मीडिया जगत के पत्रकार एवं संगठन बाध्य होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। आज 3 दिन बीत जाने के पश्चात भी खेदजनक है कि अभी तक दोषियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। यह स्थिति पत्रकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र की गरिमा तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा आघात है। अतः समस्त पत्रकार बंधु अब बाध्य होकर आगामी दिनांक 17 अगस्त 2025, प्रातः 10:00 बजे, तहसील नजीबाबाद स्थित एसडीएम कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने जा रहे है। इस धरना-प्रदर्शन में सभी पत्रकार बंधु, विभिन्न पत्रकार संगठन, एवं तमाम पत्रकार संगठन, समाजसेवी संस्थाओ की भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है,तथा जागरूक नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं। हम प्रशासन से आशा करते हैं कि इस गंभीर प्रकरण को प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर शीघ्र, निष्पक्ष एवं कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी पत्रकार अथवा नागरिक के साथ ऐसी घटना न घटे। साथ ही हम सभी जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जिम्मेदार नागरिकों से अपील करते हैं कि वे आगे बढ़कर न्याय और सत्य की इस लड़ाई में सहयोग करें।