बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और एनआईए से जांच कराने की मांग उठाई।

बिजनौर – शनिवार को विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इंदिरा बाल भवन में एकत्र हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंचे। इनकी ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। जिसमें कहा गया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल को हिंसा की आग में झोंक दिया गया है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। मुर्शिदाबाद की हिंसा चारों ओर फैल रही है। कहा कि बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ चुकी है। बंगाल की कानून व्यवस्था को केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले किया जाए। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान करके उनको निष्कासित किया जाए। बंगाल और बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर ताड़बाड़ की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सौरभ शर्मा, प्रशांत महर्षि, जितेंद्र चौधरी, दीपक गर्ग मोनू, मनोज, शुभम तोमर, संजय चौधरी, प्रदीप चौहान, शिवध्यान सिंह, अंकुर गौतम आदि शामिल रहे।